दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया जारी है, वंही अबतक वोटिंग शुरू होने के पहले ही चुनाव आयोग ने 4,650 करोड़ से अधिक जब्त किये हैं, इसमें गौरतलब है कि 45% बरामदगी ड्रग्स और नशीले पदार्थों की है। वंही 2019 के आम चुनाव में 3475 करोड़ रूपये जब्त किये गये थे। यह 75 वर्षों के लोकसभा चुनाव के इतिहास में सबसे बड़ी धनराशि है जब्त किये गये धनराशि का दुरूपियोग आम चुनाव में होने थे। आयोग ने आज इसकी सूचि जारी करते हुए बताया कि 1 मार्च से प्रतिदिन 100 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जब्त हो रहे हैं। आयोगों का कहना है कि कार्रवाई सख्त और बिना रुके जारी रहेगी। वंही आयोग ने अबतक 106 प्राशनिक अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है।
राजस्थान में सबसे अधिक 778 करोड़ जब्त हुए
जब्त किये गये धनराशि और ड्रग्स की सूचि में सबसे ऊपर राजस्थान 778 करोड़, गुजरात 605 करोड़ और तीसरे नंबर तमिलनाडु 460 करोड़ व चौथे नंबर पर महाराष्ट्र431 करोड़ पर है। कुल 15 राज्य ऐसे हैं, जिसमें 100 करोड़ रूपये से अधिक जब्त किये गये। जबकि सबसे कम लद्दाख में 11,580 रूपये एजेंसियों ने जब्त किये हैं। झारखँड में आंकड़े 51 करोड़ पर है।
इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम
आंकड़ों के अनुसार विभिन्न एजेंसियों के 6398 जिला नोडल अधिकारी, 734 राज्य नोडल अधिकारी, 59000 उड़ान स्क्वाड (एफएस) और स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) को इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) प्लेटफॉर्म पर शामिल किया गया है, जिससे संपूर्ण वास्तविक समय पर निगरानी और अपडेट मिल रहे हैं