दिल्ली/रांची
कांग्रेस ने 24 घंटे के भीतर ही बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया। जेएमएम की विधायक सीता सोरेन एक दिन पूर्व ही बीजेपी में शामिल हुई थी। इधर कांग्रेस ने इसका बदला पूरा करते हुए बीजेपी के विधायक सह पार्टी के मुख्य सचेतक जयप्रकाश भाई पटेल को अपने पार्टी में शामिल करा लिया है। पूर्व झामुमो नेता और वर्तमान में मांडू से भाजपा विधायक जेपी पटेल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जेपी पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड सरकार में संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूदगी रहे।
हजारीबाग से हो सकते हैं प्रत्याशी
जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होते ही चर्चा है कि महागठबंधन के वे हजारीबाग लोकसभा सीट के उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं। कुछ दिनों पूर्व बीजेपी के पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के भी कांग्रेस में जाने की चर्चा गर्म थी। महागठबंधन के सीट बटवारे में हजारीबाग संसदीय सीट कांग्रेस के पाले में आयी है। जेपी पटेल जेएमएम के कद्दावर नेता टेकलाल महतो के निधन के बाद पहली बार मांडु सीट से जेएमएम के टिकट पर जीतकर आये थे, उसके बाद के चुनाव में वो बीजेपी खेमे में चले गये। जेपी पटेल जेएमएम के शीर्ष नेता रहे स्व. टेकलाल महतो के पुत्र और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के दामाद भी हैं।